विहान मल्होत्रा (Vihaan Malhotra) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत की अंडर-19 टीम ने शनिवार (17 जनवरी) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम अनुसार 18 रन से हरा दिया। ये भारत की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाने के बाद, भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 146 रनों पर रोक दिया। बारिश के कारण बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था लेकिन विहान मल्होत्रा ने भारतीय टीम के लिए 4 विकेट लेकर बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन ली। इतना ही नहीं, विहान ने बांग्लादेश के आखिरी विकेट के लिए एक शानदार कैच भी पकड़ा।
इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ही विहान मल्होत्रा अचानक से लाइमलाइट में आ गए हैं और हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है तो चलिए आपको उनके बारे में सारी जानकारी देते हैं। 1 जनवरी, 2007 को पंजाब के पटियाला में जन्मे विहान मल्होत्रा ने एज-ग्रुप क्रिकेट में तेजी से तरक्की की है और वो एक भरोसेमंद ऑलराउंडर हैं। 19 साल के इस खिलाड़ी ने पटियाला की लोकल अकादमियों में अपने स्किल्स को निखारा, 14 साल की उम्र में पंजाब U-16 के लिए डेब्यू किया और अपनी टीम को ऑल-इंडिया U-16 चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने में मदद की।