इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम 22 फरवरी को लाहौर में अपने चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इसके बाद इंग्लिश टीम 26 फरवरी को अफगानिस्तान और 1 मार्च को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी।
टीम में हुए बड़े बदलाव
इंग्लैंड ने पिछले महीने भारत के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी वनडे मैच की तुलना में तीन बदलाव किए हैं। विकेटकीपर के तौर पर जैमी स्मिथ को शामिल किया गया है, जो वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी आक्रमण में जोफ्रा आर्चर के साथ ब्रायडन कार्स और मार्क वुड को मौका दिया गया है। स्पिन विभाग में इंग्लैंड ने अनुभवी आदिल रशीद पर भरोसा जताया है, जबकि पार्ट-टाइम ऑप्शन के रूप में लियाम लिविंगस्टोन और जो रूट भी मौजूद रहेंगे।
इंग्लैंड की खराब फॉर्म बनी चिंता का विषय
2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लिश टीम 'बैज़बॉल' का जादू वनडे में नहीं दिखा पाई। वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड ने चार वनडे सीरीज खेली हैं, लेकिन एक भी नहीं जीत पाई। इन 14 वनडे मैचों में से इंग्लैंड सिर्फ 4 मुकाबले ही जीत सकी है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम पहले मैच में जीत के साथ लय हासिल करना चाहेगी।