Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया, फाइनल में किया प्रवेश, 1992 के बाद पहली बार इंग्लैंड खेलेगा वर्ल्ड कप फाइनल

11 जुलाई। इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इंग्लैंड के लिए जीत के हीरो जेसन रॉय रहे जिन्होंने 65 गेंद पर 85 रनों की पारी खेली। इसके

Advertisement
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया, फाइनल में किया प्रवेश, 1992 के बाद पहली बार इंग्लैंड खे
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया, फाइनल में किया प्रवेश, 1992 के बाद पहली बार इंग्लैंड खे (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 11, 2019 • 09:55 PM

11 जुलाई। इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इंग्लैंड के लिए जीत के हीरो जेसन रॉय रहे जिन्होंने 65 गेंद पर 85 रनों की पारी खेली। इसके साथ - साथ जॉनी बेयरस्टो ने 34 रन बनाए। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 11, 2019 • 09:55 PM

इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद जो रूट 49 रन और इयोन मॉर्गन ने 45 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिला दी। 

Trending

साल 1992 के बाद पहली दफा इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। 14 जुलाई को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। 

इससे पहले  आईसीसी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 224 रनों का लक्ष्य दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ के अर्धशतक के दम पर 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 223 रन बनाने में सफल रही। 

स्मिथ ने 119 गेंदों पर 85 और एलेक्स कैरी ने 70 गेंदों पर 46 रन बनाए।  इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने तीन-तीन और जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए। 

Advertisement

Advertisement