Joe Root भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रच सकते हैं इतिहास, कोई टीम इंडिया के खिलाफ नहीं बना पाया है (Image Source: AFP)
India vs England Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से हेडिंग्ले में होने वाले पहले मुकाबले से होगी। इस सीरीज में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास कई खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 3000 रन
रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 30 मैच की 55 पारियों में 58.08 की औसत से 2846 रन बनाए हैं। सीरीज में 154 रन बनाते ही वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि भारत के खिलाफ अभी तक इस फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी ने 3000 रन का आंकड़ा हासिल नहीं किया है।