ENG vs WI: Joe Root के पास पहले वनडे में इतिहास रचने का मौका, इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया (Image Source: AFP)
England vs West Indies 1st ODI: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास गुरुवार (29 मई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 5.30 बजे से शुरू होगा।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन
रूट ने अभी तक वनडे क्रिकेट में 177 मैच की 166 पारियों में 47.96 की औसत से 6859 रन बनाए हैं, अगर वह 99 रन बना लेते हैं तो इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज इयोन मॉर्गन के नाम है, जिन्होंने 225 मैच की 207 पारियों में 6957 रन बनाए हैं।