England vs Australia ODI: कप्तान हैरी ब्रूक (Harry Brook) औऱ विल जैक्स (Will Jacks) की धमाकेदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने मंगलवार (24 सितंबर) को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 46 रन से हरा दिया। पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की यह पहली जीत है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की जीत का विजय रथ रोक दिया। लगातार 14 मैच जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की यह पहली वनडे हार है, जो 348 दिन बाद आई है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और कप्तान मिचेल मार्श- मैथ्यू शॉर्ट क ओपनिंग जोड़ी सस्ते में ही पवेलियन लौट गई। इसके बाद मिडल ऑर्डर मे स्टीव स्मिथ और कैमरून ग्रीन के बीच साझेदारी देखने को मिली। स्मिथ ने 82 गेंदो में 60 रन, वहीं ग्रीन ने 49 गेंदों में42 रन बनाए। इसके अलावा टॉप स्कोरर रहे एलेक्स कैरी ने 65 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में एरॉन हार्डी ने 44 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 30 रन का योगदान दिया। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट, ब्रायडन कार्से, जॉन बैथेल, विल जैक्स और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट हासिल किया।