ENG vs AUS: बटलर और रशीद के दम पर इंग्लैड ने एकमात्र T20 में ऑस्ट्रेलिया को 28 रनों से हराया
28 जून,(CRICKETNMORE)। जॉस बटलर के धमाकेदार अर्धशतक औऱ आदिल रशीद की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने बर्मिंघम में खेले गए एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 28 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा
28 जून,(CRICKETNMORE)। जॉस बटलर के धमाकेदार अर्धशतक औऱ आदिल रशीद की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने बर्मिंघम में खेले गए एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 28 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा बिना किसी जीत के खत्म हो गया। इससे पहले इंग्लैंड ने उसे वनडे सीरीज में 5-0 से हराया था।
इंग्लैंड के 221 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.4 ओवरों में 193 रनों पर सिमट गई। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत खराब रही और उशके पांच विकेट सिर्फ 8.4 ओवर में 72 रन के स्कोर पर ही गिर गए। कप्तान एरॉन फिंच ने एक छोर संभाले रखा और 41 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली, लेकिन किसी और बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं निभाया।