England beat Australia by 36 runs in second odi (Twitter)
17 जून, (CRICKETNMORE)। जेसन रॉय के शानदार शतक और लियाम प्लंकेट की गेंदबाजी की बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने कार्डिफ में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 38 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों के सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है।
343 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 47.1 ओवर में 304 रनों पर ही सिमट गई। देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श ने शानदार शतक लगाया और 116 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली। उनके अलावा एस्टन एगर ने 46 रन बनाए। इन सब के अलावा कंगारू टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।