England beat Australia by 6 wickets in fourth odi (Twitter)
काउंटी डरहम, 22 जून (CRICKETNMORE)| आरोन फिंच (100) और शॉन मार्श (101) की शतकीय पारियों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में छह विकेट से हार गई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच वनडे मैचों की इस सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच 24 जून को खेला जाएगा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रीवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 310 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाकर हासिल कर लिया।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर