भारत की शर्मनाक हार, इंग्लैंड पहुंचा फाइनल में
30 जनवरी/पर्थ (CRICKETNMORE) । जेम्स टेलर और जॉस बटलर की बेहतरीन पारी की बदौलत नॉकआउट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
30 जनवरी/पर्थ (CRICKETNMORE) । जेम्स टेलर और जॉस बटलर के संघर्षपूर्ण अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में भारत को तीन विकेट से हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश किया। भारत द्वारा दिये गये 201 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 46.5 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टेलर ने शानदार 82 और बटलर ने 67 रन बनाये।
इंग्लैंड को पहला झटका मोहित शर्मा ने इयन बेल (10) को आउट करके दिया। जबकि मोइन अली को अक्षर पटेल (17) ने और ठीक चार रन के बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने जोइ रूट (3) को अपनी ही गेंद पर कैच करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद कप्तान मोर्गन (2) और रवि बोपारा (4) को बिन्नी ने आउट करके इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया। लेकिन इसके बाद जेम्स टेलर (82) और जोश बटलर (67) ने संभलकर खेलना शुरु किया और टीम को जीत के दहलीज तक लेकर गये। इन दोनों के बीच छठें विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद ब्राड और वोक्स ने कोई क्षति नहीं होने दी और टीम को जीत दिला दी।
Trending
स्कोरकार्ड देखें : भारत बनाम इंग्लैंड
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओपनर जोड़ी अजिंकया रहाणे (73) और शिखर धवन (38) ने जबर्दस्त शुरुआत की लेकिन बाकी के बल्लेबाज इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे और पूरी टीम 48.1 ओवर में 200 रन ही बना सकी।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखा। स्टीवन फिन को सर्वाधिक तीन विकेट मिले जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड, मोईन अली और क्रिस वोक्स को दो-दो सफलताएं मिली।
भारत की पारी में सबसे अधिक 73 रन बनाने वाले अजिंक्या रहाणे ने शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शानदार 83 रन जोड़े। इस जोड़ी को वोक्स ने धवन को 38 रनों पर विकेट के पीछे बटलर के हाथों कैच करा तोड़ा।
सलामी जोड़ी टूटने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए अगले 82 रनों के भीतर आठ और विकेट चटकाए जिससे भारत का स्कोर 165 रनों पर नौ विकेट हो गया। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकडा भी नहीं छू सके।
11वें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद शमी ने जरूर मोहित शर्मा (7 नाबाद) के साथ मिलकर अंतिम विकेट के लिए 35 रन जोड़े और भारत का स्कोर 200 तक पहुंचा दिया। आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले शमी ने 18 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 25 रन बनाए।
(ऐजंसी)