जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा तूफानी शतक, इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट 7 विकेट से जीता
इंग्लैंड की टीम ने रिशेड्यूल टेस्ट भारत को 7 विकेट से हराकर आसानी से जीत लिया है। इस मैच में इंग्लैंड के हीरो जॉनी बेयरस्टो रहे। इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने दोनों ही पारियों में शानदार शतकीय पारी खेली।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया रिशेड्यूल टेस्ट मेजबानों ने जो रूट(142) और जॉनी बेयरस्टो(114) की शानदार शतकीय पारी के दम पर 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम तीन दिन के खेल तक आगे नज़र आई, लेकिन आखिरी दो दिनों में इंग्लैंड ने सभी आंकड़ें बदल दिए और निर्णायक मुकाबले में सबसे बड़े लक्ष्य (378 रन) का पीछा करते हुए मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया।
इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। मेहमान टीम ने अपनी पहली इनिंग में 98 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत(146) और रविंद्र जडेजा(104) ने शतक जड़कर टीम को संभाला। पंत और जडेजा की पारी के दम पर भारतीय टीम ने 416 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इस दौरान इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट चटकाएं थे।
Trending
भारतीय स्कोर का जवाब देने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली इनिंग में महज़ 284 रन ही बना सकी। इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर भी पूरी तरह फ्लॉप नज़र आया। लेकिन इसके बाद शानदार फॉर्म में दिख रहे जॉनी बेयरस्टो ने 106 रन जड़कर मेजबानों को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराह ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए थे।
England Have Created History!#Cricket #ENGvIND #IndianCricket #TeamIndia #England pic.twitter.com/oeLDOBxIYM
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 5, 2022
मेहमान टीम पहली पारी के बाद इंग्लैंड पर 132 रनों की बढ़त प्राप्त कर चुकी थी, लेकिन इसके बाद अपनी दूसरी इनिंग में भारत के बल्लेबाज़ों ने टीम को निराश किया। चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली, लेकिन उनके अलावा ओर कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा योगदान नहीं कर सका। भारतीय टीम दूसरी इनिंग में 245 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों को आउट करते हुए पवेलियन लौटने पर मजबूर किया।
एजबेस्टन टेस्ट में शानदार वापसी के बाद इंग्लैंड को अंतिम दो दिनों में जीत के लिए 378 रनों की दरकार थे। ऐसे में इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 107 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। शतकीय साझेदारी के बाद भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को एक के बाद एक दो झटके दिए, लेकिन इसके बावजूद इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने रनों की रफ्तार को कम नहीं होने दिया। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने विस्फोटक शतक जड़ा और चौथे विकेट के लिए 269 रनों की विशाल साझेदारी की। रूट और बेयरस्टो ने अपनी पारियों के दम पर इंग्लैंड को पांचवें दिन आसान जीत दिला दी।