साउथैम्पटन, 2 अगस्त | सैम बिलिंग्स और डेविड विले ने मध्य क्रम की विफलता से इंग्लैंड को बाहर निकालते हुए उसे शनिवार रात आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में चार विकेट से जीत दिला दी। आयरलैंड द्वारा रखे गए 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने एक समय अपने छह विकेट पर 137 रनों पर ही खो दिए थे। यहां से बिलिंग्स और विले ने सातवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर टीम को 32.3 ओवरों में टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में उसे 2-0 की अजेय बढ़त दिलाई।
इन दोनों से पहले अपनी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए जॉनी बेयरस्टो ने आयरलैंड को परेशान कर रखा था। उन्होंने 41 गेंदों पर 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 82 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: CPL 2020 के लिए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने ड्वेन ब्रावो को हटाकर इसे बनाया नया कप्तान