इंग्लैंड ने पाकिस्तान को रौंदा, सीरीज बराबरी पर
26 जुलाई, मैनचेस्टर (CRICKETNMORE)। ओल्ड ट्रेफोर्ड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 330 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ इंग्लैड ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से
26 जुलाई, मैनचेस्टर (CRICKETNMORE)। ओल्ड ट्रेफोर्ड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 330 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ इंग्लैड ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। मैच की आखिरी पारी में जीत के लिए 565 रन के विशालकाय टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम केवल 234 रन पर सिमट गई। दोहरे शतक समेत कुल 325 रन बनाने के लिए जो रूट को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। ये भी पढ़ें: कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पहली पारी में 589 रन बनाए थे। जिसमें जो रूट (254) का दोहरा शतक और कप्तान एलिस्टर कुक (105) का शतक शामिल था। इन दोनों के अलावा जॉनी बेयरस्टो (58) और क्रिस वोक्स (58) के अर्धशतक शामिल थे। पाकिस्तान के लिए वहाब रियाज ने तीन और मोहम्मद आमिर और राहत अली ने दो-दो विकेट झटके। वहीं पिछले मुकाबले के हीरो रहे यासिर शाह जीरो साबित हुए और 213 रन लुटाकर उन्होंने केवल एक विकेट लिया।
Trending
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई और सिर्फ 198 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया। इंग्लैंड के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए क्रिस वोक्स ने चार विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा बेन स्टोक्स और मोइन अली ने दो-दो औऱ स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के हिस्से में केवल एक विकेट आया। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने साधा विराट कोहली पर निशाना,बताया कमजोर खिलाड़ी
पाकिस्तान को 198 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड को 381 रनों की विशाल बढ़त मिली लेकिन उन्होंने पाकिस्तान को फॉलोऑन नहीं दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 173/1 के स्कोर पर पारी घोषित की। कप्तान कुक ने नाबाद 76 और रूट ने नाबाद 71 रन की पारी खेली। जिसके बाद पाकिस्तान को जीत के लिए 565 रन का टारगेट मिला।
दूसरी पारी में भी पाक टीम का कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। मोहम्मद हफीज ने 42, मिस्बाह ने 35 और असद शफीक ने 39 रनों की पारी खेली। आखिर में मोहम्मद आमिर ने 29 रन का योगदान दिया जिसके बाद पूरी टीम 234 ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन, मोइन अली और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए। रूट के हिस्से में भी एक विकेट आया।
दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 3 अगस्त से एजबेस्टन में खेला जाएगा।