ENG vs SA: इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 118 रनों से रौंदकर सीरीज की बराबर (Image Source: Twitter)
England vs South Africa ODI: इंग्लैंड ने शुक्रवार (22 जुलाई) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 118 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। बता दें कि बारिश के कारण यह मुकाबला देरी से शुरू हुआ था, जिसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 29 ओवर प्रति पारी कर दी गई थी। 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20.4 ओवरों में 83 रनों पर ऑलआउट हो गई।
सैम कुरेन को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।