वर्ल्ड टी- 20: साउथ अफ्रीका पर इंग्लैंड की धमाकेदार जीत
18 मार्च, मुंबई (CRICKETNMORE) मुंबई के वानखड़े स्टेडियम पर खेले गए वर्ल्ड टी- 20 के 18वें मैच में इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज खासकर जो रूट ने तूफानी बल्लेबाजी करते
18 मार्च, मुंबई (CRICKETNMORE) मुंबई के वानखड़े स्टेडियम पर खेले गए वर्ल्ड टी- 20 के 18वें मैच में इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज खासकर जो रूट ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए केवल 44 गेंद पर 83 रन की पारी खेली तो साथ ही ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय ने 43 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड के लिए जीत की नींव रखी।
साउथ अफ्रीका: इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए कहा। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धारधार बल्लेबाजी करी और हाशिम अमला के के 31 गेंद पर 58 रन और कुइंटन दे कोक्क के 52 रन के सहारे साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस दोनों बल्लेबाजों के अलावा अंतिम ओवरों में जे पी डुमिनी के 28 गेंद पर 54 रन और डेविड मिलर के 28 रन की बदौलत साउथ अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 229 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाजी में मोईन अली मे 2 विकेट चटकाए तो वहीं डेविड विल्ली और आदिल रशीद को 1 - 1 विकेट मिला।
Trending
इंग्लैंड: 229 रन के स्कोर को इंग्लैंड की टीम ने जो रूट के धमाकेदार 83 रन और जेसन रॉय के 43 रन की बदौलत इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को आसान बना दिया। इसके बाद जोसेफ बटलर ने 21 और मोईन अली ने अंतिम समय में 8 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को रिकॉर्ड तोड़ जीत दिला दी। साउथ अफ्रीका के तरफ से कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं कर सका, हालांकि अंतिम ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज पवेलियन का रूख करते रहे लेकिन 19.4 ओवर में मोईन अली ने विजयी स्ट्रोक लगा कर इंग्लैंड को शानदार जीत दिला दी।
वर्ल्ड टी- 20 के इतिहास ने इंग्लैंड के द्वारा चेस किया गया यह स्कोर सर्वाधिक है तो वहीं टी- 20 क्रिकेट इतिहास में इतने बड़े रन को चेस करने वाला यह दूसरा सबसे अधिक स्कोर है। इसके साथ - साथ भारत में टी- 20 क्रिकेट में किसी टीम ने इतने बड़े स्कोर को चेस करने वाला कारनामा पहली बार हुआ है।
साउथ अफ्रीका के तरफ से गेंदबाजी मे काइल अब्बोट ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं कगिसो रबादा को 2 विकेट मिला। इमरान ताहिर और जीन पॉल डुमिनी को 1 - विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच: जो रूट (इंग्लैंड)