England vs West Indies 2nd ODI Highlights: दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) की रिकॉर्ड पारी के दम पर इंग्लैंड ने रविवार (1 जून) को कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
लक्ष्य का पीछा करन उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और दोनों ओपनर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान हैरी ब्रूक ने 47 रन की पारी खेली और जो रूट के साथ मिलकर पारी को थोड़ा संभाला। 133 रन के कुल स्कोर तक आधी टीम आउट हो गई, फिर रूट और विल जैक्स ने छठे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की।
रूट ने अपने वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 139 गेंदों में नाबाद 166 रन की पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं विल जैक्स ने 58 गेंदों में 49 रन का योगदान दिया। जिसके चलते इंग्लैंड ने 48.5 ओवर में 7 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।