3rd ODI: पहले ट्रैफिक फिर बारिश ने बिगाड़ा खेल, लेकिन इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को रौंदकर किया क्लीन स्वीप
England vs West Indies 3rd ODI Highlights: इंग्लैंड ने लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज

England vs West Indies 3rd ODI Highlights: इंग्लैंड ने लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
बता दें कि वेस्टइंडीज टीम के ट्रैफिक में फंसने के चलते मुकाबला तय समय से 30 मिनट की देरी से शुरू हुआ औऱ इसके बार बारिश के खलल के चलते ओवरों की संख्या घटाकर 40 ओवर प्रति पारी कर दी गई।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और 28 रन के कुल स्कोर तक कप्तान शाई होप समेत 3 विकेट गिर गए। इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड ने एक छोर संभाला और 71 गेंदों में 70 रन की संयम भरी पारी खेली। वहीं आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गुडाकेश मोती ने नौंवे नंबर के अल्जारी जोसेफ के साथ मिलकर 91 रनों की शानदार साझेदारी कर वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मोती ने 54 गेंदों में 63 रन और जोसेफ ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने 9 विकेट के नुकसान पर 251 रन का स्कोर खड़ा किय़ा।
इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में आदिल रशीद ने 3 विकेट, साकिब महमूद, ब्रायडन कार्स और मैथ्यू पॉट्स ने 2-2 विकेट हासिल किए।
डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को जीत के लिए 246 रनों का टारगेट मिला। इंग्लैंड की शुरूआत धमाकेदार रही और जैमी स्मिथ ने बैन डकेट के साथ पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 93 रन जोड़े। सीरीज में अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए स्मिथ ने 28 गेंदों में 64 रन बनाए। वहीं डकेट ने 46 गेंदों में 58 रन।
मिडल ऑर्डर में जो रूट ने 49 गेंदों में 44 रन, जोस बटलर ने 20 गेंदों में नाबाद 41 रन और कप्तान हैरी ब्रूक ने 36 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए। जिसके चलते इंग्लैंड ने 29.4 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ और रोस्टन चेज ने 1-1 विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
जैमी स्मिथ को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच, वहीं जो रूट को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।