Advertisement

WC 2019: लियाम प्लंकेट बोले,इस खिलाड़ी को मिला मौका तो वर्ल्ड कप में मजबूत होगी इंग्लैंड टीम

लंदन, 9 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लकंट को लगता है कि 24 साल के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलनी चाहिए थी क्योंकि प्लकंट के मुताबिक आर्चर बेहतरीन खिलाड़ी हैं और

Advertisement
 Liam Plunkett
Liam Plunkett (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 09, 2019 • 11:27 PM

लंदन, 9 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लकंट को लगता है कि 24 साल के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलनी चाहिए थी क्योंकि प्लकंट के मुताबिक आर्चर बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनके रहने से टीम और बेहतर होती।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 09, 2019 • 11:27 PM

आर्चर को 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम में नहीं चुना गया लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम में जगह बना पाने में जरूर सफल रहे। 

Trending

उन्होंने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 पदार्पण करते हुए 29 रन देकर दो विकेट लिए थे। साथ ही रन आउट भी किया था। इस मैच में इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत हासिल की थी। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने प्लंकेट के हवाले से लिखा है, "अगर वो आपकी टीम में होते तो आप एक बेहतर टीम होते। वह बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्होंने आज इस बात को साबित किया। उन्होंने अच्छी तेजी से और अच्छी जगहों पर गेंदबाजी की। वह 93 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक भी पहुंचे। ऐसा प्रदर्शन आप हर दिन नहीं देखते।"

पाकिस्तान और इंग्लैंड दूसरे वनडे में शानिवार को आमने-सामने होंगे। 

प्लंकेट से पहले इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने ने पहले ही कहा था कि आर्चर को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाना चाहिए।
 

Advertisement

Advertisement