Ashes 2021-22: टेक्नॉलॉजी के इस्तेमाल से क्रिकेट के गेम में काफी बदलाव आए हैं। आज क्रिकेट फील्ड पर काफी सारी टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करके मैच को ज्यादा से ज्यादा सफल बनाने की कोशिश की जाती है। हालांकि कई बार इसी टेक्नॉलॉजी के कारण खिलाड़ी नाराज नजर आते है, ऐसा ही देखने को एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट के दौरान जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड फॉक्स रोवर पर चिल्लाते कैमरे में कैद हो गए।
ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट होबार्ट में खेला जा रहा है। सीरीज को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले ही 3-0 से अपने नाम कर लिया है, लेकिन सीरीज का चौथा टेस्ट इंग्लिश टीम ड्रॉ करवाने में सफल साबित हुई है। ऐसे में अब मेहमानों की नज़र सीरीज के खत्म होते-होते एक जीत दर्ज करने पर होगी। हालांकि इसी मैच के बीच इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड बॉलिंग के दौरान बॉउंड्री के बाहर मूवमेंट कर रहे फॉक्स रोवर कैमरे(रोबोट) पर गुस्सा हो गए और उस पर चिल्लाते नज़र आए।
Not a fan of the @FoxCricket rover, then? #Ashes pic.twitter.com/1ctxyHdVC7
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2022
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 63वें ओवर के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड बॉलिंग करने आए थे। इस दौरान स्टार्क और एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर की आखिरी बॉल पर जब ब्रॉड बॉल डिलीवर करने ही वाले थे, तभी बाउंड्री के बाहर एक रोवर कैमरा मूवमेंट करते हुए रिकॉडिंग कर रहा था। यहीं वजह थी, जिससे ब्रॉड का ध्यान भटक गया और वो गुस्से में रोवर पर चिल्लाते कैमरे में कैद हो गए।