Cricket Image for IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान इयोन मोर्गन बाकी दो वनडे मैचों से हु (Image Source: Google)
भारत के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग चुका है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन बाकी बचे दोनों वनडे मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं। मोर्गन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
भारत के खिलाफ शुक्रवार (26 मार्च) को होने वाले दूसरे वनडे में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के अलावा सैम बिलिंग्स (Sam Billings) के खेलने को लेकर भी संदेह है। दोनों खिलाड़ी पहले वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
मोर्गन के बाहर होने के बाद अब निगाहें जोस बटलर पर होंगी और ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो अपनी कप्तानी से कोई कमाल दिखा पाते हैं या नहीं। अगर बटलर का जादू चला तो इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में वापसी भी कर सकती है लेकिन इसके लिए बाकी खिलाड़ियों को भी बराबर का योगदान देना होगा।