Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs NZ : इंग्लिश टीम को लग सकता है बड़ा झटका, प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हुए जो रूट

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं और अब उनका पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। रूट इंग्लिश

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 01, 2021 • 22:01 PM
Cricket Image for ENG vs NZ : इंग्लिश टीम को लग सकता है बड़ा झटका,  प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हुए जो
Cricket Image for ENG vs NZ : इंग्लिश टीम को लग सकता है बड़ा झटका, प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हुए जो (Image Source: Google)
Advertisement

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं और अब उनका पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है।

रूट इंग्लिश टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान कोच क्रिस सिल्वरवुड की गेंद पर चोटिल हो गए थे और चोटिल होने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अब इंग्लिश फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि उनको लगी चोट ज्यादा गंभीर ना हो ताकि वो कीवी टीम के खिलाफ पहला मैच खेल सकें।

Trending


आपको बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरूआत लॉर्ड्स में होगी। हालांकि, रूट के चोटिल होने के बाद ये भी खबर आ रही है कि वो दो जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस लिस्ट में जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में रूट का टीम में होना काफी जरूरी हो जाता है।


Cricket Scorecard

Advertisement