Advertisement

'आज हमारे 4 Impact Subs हैं...', जोस बटलर ने टॉस पर कसा टीम इंडिया पर तंज़

भारत के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शिवम दुबे के कन्कशन रिप्लेसमेंट हर्षित राणा को लेकर सवाल उठाए थे और पांचवें टी-20 के दौरान उन्होंने टीम इंडिया पर तंज भी कस

Advertisement
'आज हमारे 4 Impact Subs हैं...', जोस बटलर ने टॉस पर कसा टीम इंडिया पर तंज़
'आज हमारे 4 Impact Subs हैं...', जोस बटलर ने टॉस पर कसा टीम इंडिया पर तंज़ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 03, 2025 • 12:04 PM

भारतीय क्रिकेट टीम ने बेशक इंग्लैंड को पांचवें टी-20 मैच में हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली लेकिन इस सीरीज के चौथे टी-20 मैच में जो कुछ हुआ उसे इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भूलने को तैयार नहीं दिखे और रविवार को पांचवें टी-20 के टॉस के समय उन्होंने टीम इंडिया पर तंज भी कस दिया। दरअसल, बटलर चौथे टी-20 मैच में भारत द्वारा कन्कशन सब्सटीट्यूट हर्षित राणा के इस्तेमाल से खुश नहीं थे और पांचवें टी-20 के टॉस पर उन्होंने इसी को लेकर टीम इंडिया पर कटाक्ष कर दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 03, 2025 • 12:04 PM

टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने के बाद बटलर ने कहा, "और आज हमारे चार इम्पैक्ट खिलाड़ी रेहान अहमद, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ और गस एटकिंसन हैं।"

Trending

बटलर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और भारतीय फैंस उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। शुक्रवार को चौथे मैच में, पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में भारत के तेज गेंदबाज राणा के टी-20 मैच में पदार्पण ने फैंस और क्रिकेट पंडितों के बीच विवाद को जन्म दिया था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ द्वारा राणा को मैच में अर्धशतक बनाने वाले दुबे के स्थान पर 'लाइक फोर लाइक' विकल्प के रूप में स्वीकृति देने का निर्णय इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को पसंद नहीं आया था। राणा इंग्लैंड की जीत में कांटा बनकर उभरे और चार ओवर में तीन विकेट चटकाए। उस मैच के बाद बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "ये एक जैसी रिप्लेसमेंट नहीं है। हम इससे सहमत नहीं हैं। या तो शिवम दुबे ने गेंद के साथ लगभग 25 मील प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ी है या हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है। ये खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस निर्णय से असहमत हैं।”

Advertisement

Advertisement