भारतीय क्रिकेट टीम ने बेशक इंग्लैंड को पांचवें टी-20 मैच में हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली लेकिन इस सीरीज के चौथे टी-20 मैच में जो कुछ हुआ उसे इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भूलने को तैयार नहीं दिखे और रविवार को पांचवें टी-20 के टॉस के समय उन्होंने टीम इंडिया पर तंज भी कस दिया। दरअसल, बटलर चौथे टी-20 मैच में भारत द्वारा कन्कशन सब्सटीट्यूट हर्षित राणा के इस्तेमाल से खुश नहीं थे और पांचवें टी-20 के टॉस पर उन्होंने इसी को लेकर टीम इंडिया पर कटाक्ष कर दिया।
टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने के बाद बटलर ने कहा, "और आज हमारे चार इम्पैक्ट खिलाड़ी रेहान अहमद, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ और गस एटकिंसन हैं।"
बटलर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और भारतीय फैंस उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। शुक्रवार को चौथे मैच में, पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में भारत के तेज गेंदबाज राणा के टी-20 मैच में पदार्पण ने फैंस और क्रिकेट पंडितों के बीच विवाद को जन्म दिया था।
Jos Buttler not holding back.
— KS (@161atOptus) February 2, 2025
He actually announced 4 impact subs at toss itself. pic.twitter.com/TcHQEZsZ9D