ENGvWI, तीसरा टेस्ट : कप्तान जो रूट पहली पारी में रनआउट, 118 साल में तीसरी बाहर हुआ ऐसा
24 जुलाई,नई दिल्ली। वेस्ठइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में लंच के समय तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं।
24 जुलाई,नई दिल्ली। वेस्ठइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में लंच के समय तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं।
लंच से पहले कप्तान जो रूट के रूप में इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा। रन चुराने के चक्कर में वह रोस्टन चेज के हाथों रनआउट हो गए। इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में में भी वह रन आउट हुए थे।
Trending
रूट इंग्लैंड के तीसरे कप्तान बन गए हैं जो टेस्ट क्रिकेट में लगातार दो पारियों में रनआउट हुए हैं। इससे पहले आखिरी बार ऐसा 1995 में माइकल अथरटन वेस्टइंडीज के खिलाफ ही लगातार दो पारियों में रनआउट हुए थे। सबसे पहले ऐसा साल 1902 में हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान आर्ची मैकलारेन दोनों पारियों में रनआउट हुए थे।
England captains runout in two consecutive innings (Tests)
— Deepu Narayanan (@deeputalks) July 24, 2020
Archie MacLaren v Aus in 1902@Athersmike v WI in 1995
Joe Root v WI in 2020#ENGvWI
गौरतलब है मौजूदा समय में सीरीज 1-1 की बराबरी पर हैं,दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरी हैं।