इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के ओली रॉबिन्सन को उनके नस्लवादी और सेक्सिस्ट ट्वीट के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित करने के फैसले ने क्रिकेट की दुनिया में हंगामा खड़ा कर दिया है। इस फैसले ने इंग्लैंड की टीम में भी खलबली मचा दी है और अब एक-एक करके कई खिलाड़ी ECB के निशाने पर आते हुए दिख रहे हैं।
इसी कड़ी में अब इंग्लैंड की सीमित ओवर की टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan ) और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) भी फंसते हुए नजर आ रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के पुराने ट्वीट्स वायरल होने के बाद बवाल बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों के वायरल ट्वीट्स की जांच भी शुरू कर दी है।
मोर्गन और बटलर के वायरल हो रहे ट्वीट 2018 के हैं। इन ट्वीट्स में फैंस द्वारा दावा किया जा रहा है कि मॉर्गन और बटलर ने कथित रूप से भारतीय लोगों की अंग्रेजी का मजाक उड़ाने की कोशिश की है। अगर इन ट्वीट्स को देखा जाए, तो मोर्गन और बटलर 'सर' शब्द का इस्तेमाल करके भारतीयों का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

