भारत में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन लगातार नीचे की ओर जा रहा है। हैरी ब्रुक की कप्तानी में टीम लय पकड़ने में नाकाम रही है। वर्ल्ड कप के बाद से खेले गए 21 मैचों में इंग्लैंड को सिर्फ 7 जीत मिली हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में भी उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।
इन नतीजों ने इंग्लैंड के सामने एक नई मुश्किल खड़ी कर दी है और अब 2027 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सीधी क्वालीफिकेशन उनके लिए मुश्किल हो सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन और कप्तानी में बदलाव ने टीम में अस्थिरता लाने का काम किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतकर टीम ने थोड़ी राहत जरूर पाई थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
2027 का वर्ल्ड कप 2023 की तुलना में बड़ा होगा। इसमें कुल 14 टीमें भाग लेंगी। इन 14 टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा जाएगा। उसके बाद प्रत्येक ग्रुप से तीन टीमें सुपर-6 चरण में जगह बनाएंगी। मेज़बान साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे पहले से ही क्वालीफाई कर चुके हैं। तीसरे मेज़बान नामीबिया को क्वालीफायर खेलना होगा। इनके अलावा, आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 8 टीमें स्वतः क्वालीफाई करेंगी।