England Cricket Team (Google Search)
लंदन, 25 अक्टूबर | इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले साल मार्च में श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जो आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी। आईसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पहला टेस्ट गॉल में 19 मार्च से शुरू होगा। दूसरा टेस्ट कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
टेस्ट मैचों से पहले इंग्लैंड दो टूर मैच भी खेलेगी। पहला तीन दिवसीय अभ्यास मैच श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच चार दिवसीय होगा जो 12 से 15 मार्च के बीच खेला जाएगा।
इंग्लैंड ने 2018 में श्रीलंका का दौरा किया था। तब तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की थी।