Cricket Image for England Declared The Innings By Scoring A Big Score Of 396 Runs In Front Of The In (Image Source: Google)
इंग्लैंड की महिला टीम ने यहां काउंटी ग्राउंड में भारत के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन गुरूवार को पहली पारी में नौ विकेट पर 396 रन बनाकर घोषित कर दी।
इंग्लैंड की ओर से सोफिया डंकली 127 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 74 रन नाबाद रहीं। भारत की ओर से स्नेह राणा ने चार विकेट और दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए जबकि पूजा वस्त्राकर और झूलन गोस्वामी को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, इंग्लैंड ने दूसरे दिन छह विकेट पर 269 रन से आगे खेलना शुरू किया और डंकली ने 12 तथा कैथरीन ब्रंट ने सात रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई। हालांकि, जल्द ही गोस्वामी ने ब्रंट (8) को आउट कर दिया।