England displace India to claim number 1 spot in ODIs ()
2 मई, दुबई(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत को पछाड़कर ताजा आईसीसी वनडे टीम रैकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई है। वार्षिक अपडेट के बाद आईसीसी द्वारा बुधवार (2 मई) को जारी रैकिंग में इंग्लैंड ने 8 पॉइंट्स हासिल किए हैं, जिसके बाद उसके 125 पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं टीम इंडिया को एक पॉइंट का नुकसान हुआ है और वह 122 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
साउथ अफ्रीका की टीम को चार पॉइंट्स का नुकसान हुआ है और 113 पॉइट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं न्यूजीलैंड ने 112 पॉइंट्स के साथ चौथा स्थान हासिल किया है।