इंग्लैंड ने गुरुवार (20 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को 181 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन इंग्लिश टीम ने इस लक्ष्य को बौना साबित करते हुए 17.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में इंग्लैंड की जीत के हीरो फिल सॉल्ट तो रहे ही लेकिन वेस्टइंडीज की लंका ढाने में घर के भेदियों का भी बड़ा हाथ रहा। जी हां, इंग्लैंड के डगआउट में ऐसे चार लोग मौजूद थे जो या तो वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं या उनका जन्म वेस्टइंडीज में ही हुआ है और यही चीज़ इंग्लिश टीम के पक्ष में गई क्योंकि एकतरह से उनके पास भी वो खिलाड़ी थे जिन्हें वेस्टइंडीज की परिस्थितियों के बारे में पता था।
इंग्लैंड ने इस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को अपना असिस्टेंट कोच बनाया है। पोलार्ड तो इंग्लिश टीम के साथ थे ही लेकिन उनके अलावा बारबाडोस में जन्मे क्रिस जॉर्डन और जोफ्रा आर्चर भी इंग्लिश टीम के साथ मौजूद थे। इतना ही नहीं, इस मैच के हीरो रहे फिल सॉल्ट भी बारबाडोस में अपना बचपन बिता चुके हैं। सॉल्ट को वेस्टइंडीज में खेलने का अच्छा अनुभव है और वो उन्होंने अपनी पारी से दिखाया भी। सॉल्ट ने अंत तक नाबाद रहते हुए 47 गेंदों में 87 रनों की तूफानी पारी खेली और इंग्लैंड को जीत दिला दी। ऐसे में देखा जाए तो इन चारों का अनुभव इंग्लैंड के लिए अहम साबित हुआ और नतीजा वेस्टइंडीज को उन्हीं के अपनों ने हराने में भूमिका निभाई।
As many as four guys in English dug out who have Caribbean connections! #T20WorldCup #England #WestIndies #KieronPollard #PhilSalt #JofraArcher pic.twitter.com/Wz4pzAHGw9
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 20, 2024