U-19 World Cup 2022: 24 साल का इंतजार हुआ खत्म, रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची इंग्लैंड
इंग्लैंड ने मंगलवार (1 फरवरी) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC U-19 World Cup 2022) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत अफगानिस्तान को 15 रनों से...
इंग्लैंड ने मंगलवार (1 फरवरी) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC U-19 World Cup 2022) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत अफगानिस्तान को 15 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 24 साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। बता दें कि बारिश की खलल के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 47 ओवर प्रति पारी कर दी गई थी।
इंग्लैंड को फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ना होगा।
Trending
तीन बल्लेबाजों ने ठोके शतक
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही। ओपनिंग बल्लेबाज जॉर्ज थॉमस (69 गेंद में 50 रन) एक छोर पर बने रहे लेकिन दूसरी तरफ से थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 136 रन के कुल स्कोर पर इंग्लैंड के 6 विकेट गिर गए थे, लेकिन जॉर्ज बेल (67 गेंदों में 66 रन) और एलेक्स हॉर्टन (36 गेंदों में 53 रन) ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 95 रनों की नाबाद साझेदारी की। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 47 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। लेकिन डकवर्थ लुईस नियम से अफगानिस्तान को 231 रनों का लक्ष्य मिला।
अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद औऱ नवेद जादरान ने दो-दो, वहीं नांगेलिया खरोटे औऱ इजहारुलहक नवेद ने एक-एक विकेट हासिल किया।
रेहान अहमद ने तोड़ा अफगानिस्तान का सपना
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को पहले ही ओवर में झटका लगा, इसके बाद मोहम्मद इशाक (65 गेंदों में 43 रन) और अल्लाह नूर (87 गेंदों में 60 रन) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। इसके बाद मिडल ऑर्डर में अब्दुल हदी (नाबाद 37) औऱ बिलाल अहमद (33 रन) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली।
आखिरी दो ओवरों में अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों में 19 रनों की जरूरत थी औऱ चार विकेट हाथ में थे। लेकिन 46वें ओवर में स्पिनर रेहान अहमद ने तीन विकेट झटक कर अफगानिस्तान का जीत का सपना तोड़ दिया। अफगानिस्तान 47 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 215 रन ही बना सकी।
W 1 . W W .
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 1, 2022
What an over this was from Rehan Ahmed, changed the course of the game in England's favour #ENGvAFG | #U19CWC pic.twitter.com/mjz8CxsRFb
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
इंग्लैंड के लिए रेहान अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किया। इसके अलावा थॉमस एस्पिनवाल ने दो औऱ टॉम प्रेस्ट और जोशुआ बॉयडेन ने एक-एक विकेट अपने खाते में खाला।