ENG VS NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को मेजबान टीम ने 3-0 से जीता। हर तरफ इंग्लिश टीम के एग्रेसिव खेल की चर्चा हो रही है। लोग जमकर बेन स्टोक्स और उनकी टीम की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, तीसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर एक ऐसा बदसूरत वाक्या भी हुआ था जिसने जैंटलमैन गेम पर धब्बा लगाने का काम किया है।
दरअसल, मैच के दौरान स्टैंड में एक शर्मनाक घटना हुई। कुछ फैंस जंगली जानवरों की तरह स्टैंड में मारपीट करने लगे। ये शर्मनाक घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फैंस के बीच लात-घूसे चल रहे हैं।
लोगों के बीच बचाव करने के बावजूद लात-घूसे चलना रुकता ही नहीं है। सुरक्षा अधिकारियों के इस विवाद को रोकने के लिए कदम उठाने से पहले, फैंस के बीच जमकर हाथापाई हुई थी। इन परेशान करने वाले दृश्यों ने दर्शकों को सोशल मीडिया पर काफी निराश किया है।
Gazza getting rowdy at headingley pic.twitter.com/ClxT7zkTRn
— Alex Buxton (@buxton_13) June 26, 2022