Advertisement

Netherlands vs England, 1st ODI: इंग्लैंड ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, जोस बटलर ने ठोके 70 गेंदों में 162 रन

इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ आम्सटलवेन में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान

Advertisement
 Netherlands vs England, 1st ODI: इंग्लैंड ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, जोस बटलर ने ठोके
Netherlands vs England, 1st ODI: इंग्लैंड ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, जोस बटलर ने ठोके (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 17, 2022 • 06:51 PM

इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ आम्सटलवेन में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में वनडे इतिहास का सबसे बड़ा (Highest ODI Score स्कोर बना दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 498 रन बनाए। जो 50 ओवर क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले साल 2007 में द ओवल में हुए मुकाबले में सर्रे ने 496 रन बनाए थे। बता दें कि इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 300 रन सिर्फ चौकों-छक्कों से बनाए।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 17, 2022 • 06:51 PM

इंग्लैंड के लिए तूफानी बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर ने 70 गेंदों में 7 चौकों और 14 छक्कों की मदद से नाबाद 162 रन बनाए।

Trending

फिलिप सॉल्ट ने 93 गेंद में 122 रन और डेविड मलान ने 109 गेंदों में 125 रन की पारी खेली।  इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक (17 गेंद) जड़ते हुए 22 गेंदों में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आखिरी के 12 ओवर में 198 रन बनाए। 

इंग्लैंड की पारी में कुल 26 छक्के लगे, जो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में जड़े गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम था। 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुल 25 छक्के जड़े थे। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 1 रन के कुल स्कोर पर जेसन रॉय आउट हो गए। इसके बाद फिलिप सॉल्ट ने डेविड मलान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 222 रन जोड़े। सॉल्ट के मलान ने बटलर के साथ 185 रन जोड़े।  इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (0) अपना खाता ही नहीं खोल सके।    

Advertisement

Advertisement