Image of Cricket England in strong condition on second day of Test Against Sri Lanka (Joe Root (Image Source: Google))
इंग्लैंड ने यहां गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत करते हुए दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक 185 रनों की बढ़त ले ली है।
दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया। जब स्टम्प की घोषणा हुई तब इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 320 रन था। श्रीलंका अपनी पहली पारी में सिर्फ 135 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
कप्तान रूट दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। वह 254 गेंदों पर 168 रन बनाकर नाबाद हैं। रूट अभी तक 12 चौके लगा चुके हैं। उनके साथ जोस बटलर सात रन बनाकर खेल रहे हैं। England vs Sri Lanka Scorecard