Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर ली पहली पारी में 231 रनों की बढ़त, जेम्स विंस और मार्क स्टोनमैन का दिखा कमाल

क्राइस्टचर्च, 1 अप्रैल | इंग्लैंड ने यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म हो ने तक मेजबान न्यूजीलैंड पर पहली पारी की तुलना में 231 रनों की बढ़त ले ली है। तीसरे दिन मेजबान टीम

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat April 01, 2018 • 15:57 PM
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड ()
Advertisement

क्राइस्टचर्च, 1 अप्रैल | इंग्लैंड ने यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म हो ने तक मेजबान न्यूजीलैंड पर पहली पारी की तुलना में 231 रनों की बढ़त ले ली है। तीसरे दिन मेजबान टीम की पहली पारी 278 रनों पर समेटने के बाद मेहमान टीम ने स्टम्प्स तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 202 रन बना लिए हैं। स्कोरकार्ड

कप्तान जोए रूट 30 और डेविड मलान 19 रनों पर नाबाद हैं। तीसरे दिन का खेल खराम रोशनी के कारण समय से पहले रोक दिया गया। एलिस्टर कुक 14 रन बना सके लेकिन मार्क स्टोनमैन (60) और जेम्स विंस (76) ने उम्दा अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कुक का विकेट 24 रनों पर गिरने के बाद स्टोनमैन और विंस ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। कुक को ट्रेंट बोउल्ट ने आउट किया जबकि स्टोनमैन को 147 के कुल योग पर टिम साउदी ने चलता किया।

विंस का विकेट 165 के कुल योग पर गिरा। विंस को बोउल्ट ने आउट किया। स्टोनमैन ने 139 गेंदों पर छह चौके लगाए जबकि विंस ने 128 गेंदों पर 10 चौके लगाए। रूट 66 गेंदों पर दो चौके लगाकर नाबाद हैं जबकि मलान ने 38 गेंदों पर दो चौके लगाए हैं।

इससे पहले, मेजबान टीम की पहली पारी 278 रनों पर सिमट गई। मेजबानों ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 192 रन बनाए थे। बीजे वॉटलिंग 77 और साउदी 13 रनों पर नाबाद लौटे थे।

वॉटलिंग 85 के निजी योग पर आउट हुए जबकि साउदी ने शानदार अर्धशतक लगाया। साउदी ने 48 गेंदों का सामना कर आठ चौके और एक छक्का लगाया। नील वेग्नर 24 रनों पर नाबाद लौटे जबकि बोउल्ट ने 16 रन जोड़े।

इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 54 रन देकर छह विकेट लिए जबकि जेम्स एंडरसन ने 76 रन खर्च करते हुए चार सफलता हासिल की।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement