India vs England 4th Test: भारत के खिलाफ 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के लिए बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन (Liam Dawson) को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार (15 जुलाई) को इसकी जानकारी दी।
डॉसन को स्पिनर शोएब बशीर की जगह टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बशीर के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हुए थे और इसके चलते वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
35 साल के डॉसन ने इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2017 में खेला था। 2016 में डेब्यू करने वाले डॉसन ने अभी तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे 7 विकेट लिए हैं। बता दें उन्होंने अपनी काउंटी टीम हैम्पशायर के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं।