England Cricket Team (Twitter)
लंदन, 27 जुलाई| इंग्लैंड ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह तीन मैचों की सीरीज साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होगी और यह खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेली जाएगी।
इसी सीरीज के साथ आईसीसी विश्व कप सुपर लीग की भी शुरुआत हो रही है जो 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई प्रक्रिया का काम करेगी।
इंग्लैंड टीम की कप्तानी इयोन मोर्गन के हाथों में ही है जबकि टीम का उप-कप्तान मोइन अली को बनाया गया है। इंग्लैंड ने साथ ही तीन रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का भी ऐलान किया है।