Eoin Morgan (Google Search)
लंदन, 13 दिसम्बर | इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट को टी-20 से बाहर कर दिया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जिस टी-20 टीम का ऐलान किया, उसमें रूट का नाम नहीं है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ता अगले साल आस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए अन्य खिलाड़ियों को भी परखना चाहते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक रूट हालांकि टी-20 विश्व कप के लिए रणनीति का हिस्सा हैं। तेज गेंदबाज लियाम प्लंकट तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है जबकि टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली को दोनों टीमों में जगह मिली है।
इंग्लैंड ने पैट ब्राउन, मैथ्यू पर्किं सन, साकिब महमूद और टॉम बेनटन को पहली बार टीम में मौका दिया है।