SL vs ENG: इंग्लैंड ने श्रीलंका की सरजमीं पर लगाया टेस्ट जीत का छक्का, भारत को पछाड़कर पहली टीम बनी
जो रूट की बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजों के दम पर इंग्लैंड ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 2-0 से सीरीज अपने नाम
जो रूट की बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजों के दम पर इंग्लैंड ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 4 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर लगातार 6 टेस्ट जीतने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई है। 2012 के बाद से श्रीलंका में इंग्लैंड की टीम कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारी है।
Trending
England now becomes the first visiting side to win six consecutive Test matches in Sri Lanka since winning the Galle Test in April 2012.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 25, 2021
India has won their last five in Sri Lanka since August 2015.
Most wins at Galle by a visiting side:
3 Eng
2 Ind/Aus/Pak#SLvENG #SLvsENG2021
भारतीय टीम इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। भारत ने श्रीलंका में लगातार 5 टेस्ट मैच जीतने का कारनामा किया है।
रूट बने दूसरे सबसे सफल कप्तान
जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने 46 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें अब 25वीं जीत मिली है। इस मामले में उन्होंने एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा। कुक ने 59 मैच में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की थी, जिसमें 24 में जीत मिली थी।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर माइकल वॉन हैं। वॉन ने 51 मैचों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की है, जिसमें 26 में जीत मिली है।
England
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 25, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ#SLvENG pic.twitter.com/Y1mSBAN59b
कप्तान रूट को 186 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं 426 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।