क्रिकेटर्स की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। भारत में तो खासतौर से क्रिकेटर्स को भगवान का दर्जा तक दिया जाता है। लेकिन, क्या आप कभी इस बात की कल्पना कर सकते हैं कि 4 वनडे और 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाला किसी खिलाड़ी को फैंस दिल खोलकर प्यार करें। हम बात कर रहे हैं केरल के 27 साल के बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के बारे में।
कैप्शन में लिखी बड़ी बात: राजस्थान रॉयल्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संजू सैमसन से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जिसका कैप्शन है, 'क्राउट लव संजू और वो भी उनसे उतना ही प्यार करता है।' इस कैप्शन की गहराई में जाएंगे तो आपको इस खिलाड़ी की लोकप्रियता का समझ आएगा।
हर जगह देखी गई है सैमसन की दीवानगी: संजू सैमसन को फैंस हद से ज्यादा पसंद करते हैं। यही वजह है कि जब-जब वो टीम में खेलते हैं तो स्टेडिमय संजू-संजू के नारों से गूंज उठता है। संजू सैमसन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी फैन फॉलोइंग भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया हर जगह देखने को मिली है।