India vs England 5th Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने भारत के खिलाफ लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। एटकिंसन चोटिल होने चलते सीरीज के पहले चार टेस्ट में नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में शानदार वापसी की है।
एटकिंसन ने पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने भारतीय टीम को पहली पारी में 224 रनों पर रोक दिया। उन्होंने पहली पारी मे यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज औऱ प्रसिद्ध कृष्णा को अपना शिकार बनाया।
इस पांच विकेट के साथ ही एटकिंसन के 13 मैचों में 21 की औसत और 34.9 के स्ट्राइक रेट से 60 विकेट से पूरे कर लिए और 129 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 35 से कम स्ट्राइक रेट से 60 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बन गए।