Cricket Image for India vs England: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ दूसरे टेस (Jofra Archer, Image Credit: Twitter)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) भारत के खिलाफ शनिवार (13 फरवरी) से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पहले टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान आर्चर को असहजता महसूस हुई थी, जिसके चलते उन्हें दाएं हाथ की कोहनी में इंजेक्शन लगा है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट (ECB) ने एक प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
ईसीबी ने उम्मीद जताई है कि अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम मे होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए आर्चर फिट हो जाएंगे।
बोर्ड ने प्रैस रिलीज में कहा, “यह मामला पुरानी किसी चोट से जुड़ा हुआ नहीं है और आशा है कि इलाज स्थिति जल्दी जल्दी सुधरेगी। जिससे वह अहमदाबाद मे होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध हो सकें।”