दुबई, 12 जुलाई | आने वाले दिनों में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तथा भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली श्रृंखलाएं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कई बड़े बदलाव ला सकती हैं। मौजूदा रैंकिंग में इंग्लैंड सिर्फ तीन अंकों के अंतर से पाकिस्तान के पीछे चौथे पायदान पर है। इंग्लैंड के कुल 111 रैंकिंग अंक हैं।
इसका आशय यह है कि चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 या 1-0 की जीत भी इंग्लैंड को पाकिस्तान के ऊपर पहुंचा देगी। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के 107 रैंकिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर खिसक जाएगी, जबकि 110 रैंकिंग अंक हासिल कर इंग्लैंड तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगा।
इंग्लैंड यदि 2-0 या 3-1 से जीत हासिल करता है तो वह भारत के साथ रैंकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगा। एलिस्टर कुक की टीम वहीं यदि घरेलू मैदान का पूरा-पूरा फायदा उठाते हुए 3-0 या 4-0 से श्रृंखला जीतती है तो वह दूसरे पायदान पर होगी।