पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग XI की घोषणा, 8 साल बाद एशिया की धरती पर खेलेगा ये खिलाड़ी
Pakistan vs England 1st Test Playing XI: पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार (7 अक्टूबर) से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम के नियमित कप्तान और स्टार...
Pakistan vs England 1st Test Playing XI: पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार (7 अक्टूबर) से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम के नियमित कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस मैच से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह ओली पोप टीम की कप्तानी संभालेंगे। स्टोक्स को अगस्त में द हंड्रेड के मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी, जिससे वह पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं। वहीं पोप की कप्तानी में इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी।
टीम में ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली की वापसी हुई है, जो उंगली में चोट के चलते श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
Trending
क्रिस वोक्स को भी टीम में मौका मिला है, जो पिछले ढाई साल में इंग्लैंड से बाहर कोई टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। वहीं एशिया की सरजमीं पर उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच 2016 में खेला था।
इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में ब्रायडन कार्से डेब्यू करेंगे, उन्होंने अभी तक 19 वनडे और 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें कुल 29 विकेट लिए हैं। इसके अलावा जैक लीच जनवरी के बाद इंग्लैंड के लिए पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे।
इंग्लैंड को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलना है, पहला टेस्ट 7 अक्टूबर से और दूसरा टेस्ट 14 अक्टूबर से मुलतान में खेला जाएगा जबकि तीसरा और आख़िरी टेस्ट 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक,जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से, जैक लीच और शोएब बशीर
Also Read: Funding To Save Test Cricket