England vs South Africa Manchester Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार (25 अगस्त) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में होने दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। लॉर्ड्स में मिली हार के बाद टीम में ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को मौका मिला है औऱ मैथ्यू पॉट्स (Matthew Potts) को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
रॉबिन्सन से अलग-अलग चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2022 में होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
इस महीने की शुरूआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में इंग्लैंड लायंस के लिए खेलते हुए रॉबिन्सन ने शानदार गेंदबाजी की थी और पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया था। रॉबिन्सन ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.28 की औसत से 39 विकेट चटकाए हैं।
England make one change to their Playing XI!#ENGvSA pic.twitter.com/suzxbfWCOh
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 24, 2022