England vs Sri Lanka 2nd Test Playing XI: श्रीलंका के खिलाफ 29 अगस्त से लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने मंगलवार (27 अगस्त) अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। चोट के कारण बाहर हुए मार्क वुड (Mark Wood) की जगह टीम में ओली स्टोन (Olly Stone) को शामिल किया गया है। वुड श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
स्टोन ने इंग्लैंड के लिए भी तक तीन ही टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उनके नाम 10 विकेट दर्ज हैं। वह इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए आखिरी बार जून 2021 में खेला था। पिछले साल वह ज्यादा समय चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहे थे, इस साल उन्होंने नॉटिंघमशायर और लंदन स्पिरिट के लिए कुल मिलाकर 28 मैच खेले हैं।
स्टोन ने 2019 में लॉर्ड्स में ही टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद 2021 में उनके पीठ की सर्जरी हुई।