Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Boxing Day Test के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग XI की घोषणा, आर्चर औ (Image Source: AFP)
Australia vs England Boxing Day Test Playing XI: इंग्लैंड ने शुक्रवार (26 दिसंबर) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस मैच के लिए इंग्लैंड टीम में दो बदलाव हुए हैं, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ओली पोप बाहर हुए हैं और गस एटकिंसन और जैकब बेथेल प्लेइंग इलेवन में आए हैं।
आर्चर साइड स्ट्रेन के चलते मेलबर्न के अलावा सिडनी में होने वाले एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। एडिलेड में हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके थे।