इंग्लैंड ने भारत को टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया और अब इंग्लिश टीम का ट्रॉफी के लिए सामना पाकिस्तान से होना है। भारत के खिलाफ शानदार जीत के बाद पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स की तरफ से उल्टे-सीधे बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में रवि बोपारा ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसका उन्हें आयरलैंड ने करारा जवाब दिया।
इंग्लैंड के स्टार रवि बोपारा ने इंग्लिश टीम की तारीफ की और यहां तक दावा किया कि टूर्नामेंट में इंग्लैंड को रोकने वाली एकमात्र टीम पाकिस्तान है। बोपारा ने अपने ट्वीट में लिखा, “शानदार प्रदर्शन और इंग्लैंड से शक्ति का प्रदर्शन। केवल एक ही टीम है जो वास्तव में इंग्लैंड को चुनौती दे सकती है और वो है पाकिस्तान। अन्यथा अगर इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी दूसरी इलेवन के साथ खेलता तो ये इंग्लैंड बनाम इंग्लैंड 2nd XI फाइनल होता।”
बोपारा का ये ट्वीट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही आयरलैंड क्रिकेट की तरफ से उन्हें करारा जवाब भी मिला। इंग्लैंड को सुपर 12 चरण में आयरलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था। मेलबर्न में खेले गए बारिश से प्रभावित इस मैच में, इंग्लैंड आयरलैंड के खिलाफ पांच रन से हार गया था लेकिन लगता है कि बोपारा भूल गए थे कि आयरलैंड ने भी इंग्लैंड को हराया था और इसीलिए आयरलैंड ने सिर्फ दो शब्दों का इस्तेमाल करके बोपारा को जवाब दिया।
<clears throat>
— Cricket Ireland (@cricketireland) November 12, 2022