वनडे और टी - ट्वंटी से इंग्लैंड बल्लेबाज जो रूट बाहर
लंदन, 25 अगस्त| शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट को आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 और अंतर्राष्ट्रीय वनडे सीरीज से आराम देने का फैसला किया गया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज जिताने में रूट की
लंदन, 25 अगस्त| शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट को आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 और अंतर्राष्ट्रीय वनडे सीरीज से आराम देने का फैसला किया गया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज जिताने में रूट की अहम भूमिका रही और वह श्रृंखला में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 31 अगस्त को एकमात्र टी-20 मैच खेला जाएगा और उसके बाद तीन सितंबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी।
काउंटी क्लब एसेक्स के लिए खेलने वाले बाएं हांथ के तेज गेंदबाज रीसे टोप्ले को टी-20 मैच के लिए इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम में पदार्पण का मौका दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम से बाहर रखे गए हरफनमौला मोइन अली को आगामी दौरे के लिए टीम में वापस बुला लिया गया है। इंग्लैंड के 3-2 से एशेज जिताने वाली टीम में शामिल रहे मोइन अली, जोस बटलर, स्टीवन फिन, बेन स्टोक्स और मार्क वुड वनडे सीरीज में भी शामिल रहेंगे।
Trending
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के आखिरी टी-20 टीम में चुने गए गेंदबाज टोप्ले और बल्लेबाज जेम्स विंसेट टी-20 टीम में जगह कायम रखने में सफल रहे हैं, हालांकि दोनों खिलाड़ियों को पिछले मैच में पदार्पण का मौका नहीं मिल सका था।
(आईएएनएस)