Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका, आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए लगाया 40 फीसदी जुर्माना

इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के मैच रेफरी क्रिस

Advertisement
Cricket Image for इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका, आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए लगाया 40 फीसदी जुर्मान
Cricket Image for इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका, आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए लगाया 40 फीसदी जुर्मान (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Jun 08, 2021 • 02:24 PM

इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने जोए रूट की टीम को निर्धारित समय पर दो ओवर कम फेंकने का दोषी पाया।

IANS News
By IANS News
June 08, 2021 • 02:24 PM

आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, "आईसीसी की अचाार संहिता की धारा 2.22 के तहत निर्धारित समय तक प्रति ओवर कम फेंकने पर 20 फीसदी का जुर्माना लगाया जाता है।"

Trending

उन्होंने कहा, "रूट ने आरोपों और जुर्माने को स्वीकार्य किया जिसके कारण इस मामले पर आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर माइकल गॉफ और रिचर्ड केटलबोरो, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर माइक बर्न्‍स ने आरोप लगाए थे।"

न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 273 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन अंतिम दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में तीन विकेट पर 170 रन ही बना सकी थी और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

Advertisement

Advertisement