Advertisement

टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में केन विलियमसन के अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में हराया

वेलिंग्टन, 13 फरवरी | न्यूजीलैंड ने मंगलवार को त्रिकोणिय सीरीज के चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 12 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए किवी टीम ने कप्तान केन विलियमसन (72), मार्टिन गुप्टिल (65) के दम पर

Advertisement
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 13, 2018 • 09:00 PM

वेलिंग्टन, 13 फरवरी | न्यूजीलैंड ने मंगलवार को त्रिकोणिय सीरीज के चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 12 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए किवी टीम ने कप्तान केन विलियमसन (72), मार्टिन गुप्टिल (65) के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी। उसके लिए डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 13, 2018 • 09:00 PM

कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने जेसन रॉय (8) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया, लेकिन इसके बाद एलेक्स हेल्स (47) और मलान ने टीम को संभालते हुए कुल स्कोर को 79 रनों तक पहुंचाया।

हेल्स अपने अर्धशतक से चूक गए और इश सोढ़ी की लेग स्पिन में फंसकर पवेलियन लौट गए। यहां से इंग्लैंड की टीम लगतार विकेट खोती रही। अंत में जरूर डेविड विले ने 21 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। मलान 158 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए। कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

Trending

किवी टीम के लिए ट्रैंट बाउल्ट, मिशेल सैंटनर, सोढ़ी ने दो-दो विकेट लिए। टिम साउदी ने एक विकेट लिया।इससे पहले, इंग्लैंड द्वारा बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर किवी टीम को गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। मुनरो 11 के निजी स्कोर पर मार्क वुड की गेंद पर आउट हो गए। 

कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इसके बाद कप्तान ने कदम रखा और 46 गेंदों में चार चौके तथा चार छक्कों की मदद से आतिशी पारी खेल अपनी टीम के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। 

Advertisement

Advertisement